सीरिया के क्वासेर में 23 हिज्बुल्लाह लड़ाकू मारे गये
बेरुत : सीरिया के क्वासेर शहर में सरकारी सेनाओं के साथ मिलकर विद्रोहियों के खिलाफ संघर्ष करते हुए लेबनानी आतंकी समूह हिज्बुल्लाह के कम से कम 23 लड़ाके मारे गए. सीरियाई मानवाधिकार संगठन ने आज यह जानकारी दी. समूह ने एक बयान में कहा, ‘‘विश्वसनीय सूत्रों की सूचना के अनुसार सीरियाई मानवाधिकार संगठन ने पाया […]
बेरुत : सीरिया के क्वासेर शहर में सरकारी सेनाओं के साथ मिलकर विद्रोहियों के खिलाफ संघर्ष करते हुए लेबनानी आतंकी समूह हिज्बुल्लाह के कम से कम 23 लड़ाके मारे गए. सीरियाई मानवाधिकार संगठन ने आज यह जानकारी दी.
समूह ने एक बयान में कहा, ‘‘विश्वसनीय सूत्रों की सूचना के अनुसार सीरियाई मानवाधिकार संगठन ने पाया कि कल क्वासेर शहर में हुई झड़पों में हिज्बुल्लाह बलों के 23 सदस्य मारे गए और 70 से ज्यादा लोग घायल हुए.’’
सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के करीबी सहयोगी हिज्बुल्लाह के लड़ाके सरकार की सेनाओं के साथ मिलकर पिछले कई सप्ताह से क्वासेन इलाके में लड़ रहे हैं. रणनीतिक रुप से महत्वपूर्ण क्वासेर और इसके आसपास के क्षेत्र पर कब्जा करना सरकारी बलों की प्राथमिकता है क्योंकि यह राजधानी दमिश्क को समुद्री तट से जोड़ता है और लेबनान सीमा के पास भी पड़ता है.
मानवाधिकार संगठन ने कहा कि कम से कम 55 लोग कल क्वासेर में मारे गए. हिज्बुल्लाह लड़ाकों और शासन के सैनिकों के अलावा मरने वालों में अधिकतर विद्रोही ही थे. कार्यकर्ताओं, डॉक्टरों और वकीलों के नेटवर्क वाले इस समूह के अनुसार, मार्च 2011 में शुरु हुए सीरियाई विवाद में अब तक कम से कम 94 हजार लोग मारे जा चुके हैं.