बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की जांच के लिए स्थापित करेगा न्यायाधिकरण
ढाका : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हमलों के मद्देनजर आतंकवाद विरोधी कानून के तहत विशेष न्यायाधिकरण गठित करने का फैसला किया है जो हिंदुओं पर हमला करने वालों को दंडित करने का काम करेगी. प्रधानमंत्री शेख हसीना के कानूनी मामलों के सलाहकार शफीक अहमद ने कहा, ‘‘आतंकवाद रोकथाम कानून के तहत अपराधियों के […]
ढाका : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हमलों के मद्देनजर आतंकवाद विरोधी कानून के तहत विशेष न्यायाधिकरण गठित करने का फैसला किया है जो हिंदुओं पर हमला करने वालों को दंडित करने का काम करेगी.
प्रधानमंत्री शेख हसीना के कानूनी मामलों के सलाहकार शफीक अहमद ने कहा, ‘‘आतंकवाद रोकथाम कानून के तहत अपराधियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए न्यायाधिकरण स्थापित करने के मकसद से प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है.’’ कानून मंत्रालय ने यहां के सुप्रीम कोर्ट के साथ विचार-विमर्श करने के बाद न्यायाधिकरण स्थापित करने का फैसला किया.
गृह सचिव सी क्यू मुश्ताक ने कहा कि बीते पांच जनवरी को चुनाव के बाद हुए हमलों के कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव संपन्न होने के बावजूद अर्धसैनिक बलों की तैनाती को बरकारार रखा गया है ताकि ऐसे हमलों को रोका जा सके.