नहीं रहे एक्टिविस्ट कवि अमीरी बराका

न्यूजर्सी : अश्वेतों के अधिकारों के लिए ‘ब्लैक आर्ट मूवमेंट’ से चर्चित हुए कवि अमीरी बराका का निधन हो गया है. वह 79 साल के थे. उनके बुकिंग एजेंट सेलेस्टे बेटेमन ने बताया कि पिछले महीने से अस्पताल में भर्ती बराका का नेवार्क बेथ इजराइल मेडिकल सेंटर में निधन हो गया. 1960 और 70 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2014 11:58 AM

न्यूजर्सी : अश्वेतों के अधिकारों के लिए ‘ब्लैक आर्ट मूवमेंट’ से चर्चित हुए कवि अमीरी बराका का निधन हो गया है. वह 79 साल के थे. उनके बुकिंग एजेंट सेलेस्टे बेटेमन ने बताया कि पिछले महीने से अस्पताल में भर्ती बराका का नेवार्क बेथ इजराइल मेडिकल सेंटर में निधन हो गया.

1960 और 70 के दशक में उन्होंने अपनी लेखनी के जरिए धूम मचा दी थी. कवि, पटकथा लेखक और संगीतकारों की पीढी को उन्होंने प्रेरित किया. उनके बारे में इस तरह की धारणा बनने लगी थी कि अमेरिका में समूचे अफ्रीकी आंदोलन के वह नेता के तौर पर बनकर उभरेंगे. बराका ने ‘ब्लैक आर्ट’ जैसी ऐतिहासिक कृति दी. इसका प्रकाशन 1965 में हुआ जब ब्लैक आर्ट मूवमेंट की शुरुआत हुयी.

Next Article

Exit mobile version