पाकिस्तान का दावा, हमारे देश में नहीं है दाउद

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज कहा कि भगोड़ा सरगना दाउद इब्राहिम देश में मौजूद नहीं है. इससे एक दिन पहले ही भारत ने जोर देकर कहा था कि सर्वाधिक वांछित आतंकवादी पड़ोसी देश में रह रहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा, ‘‘हमने बार बार भारतीय अधिकारियों को सूचित किया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2014 3:08 PM

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज कहा कि भगोड़ा सरगना दाउद इब्राहिम देश में मौजूद नहीं है. इससे एक दिन पहले ही भारत ने जोर देकर कहा था कि सर्वाधिक वांछित आतंकवादी पड़ोसी देश में रह रहा है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा, ‘‘हमने बार बार भारतीय अधिकारियों को सूचित किया है कि दाउद इब्राहिम पाकिस्तान में नहीं है.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या दाउद कभी भी पाकिस्तान में था, ‘‘इस मुद्दे को पूर्व में भी उठाया गया था. हमने जांच की और कहा कि वह मौजूद नहीं है.’’गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने राजधानी दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सूचना के अनुसार दाउद पाकिस्तान में है.’’ 1993 के मुम्बई विस्फोट सहित कई मामलों में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा वांछित दाउद के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा था, ‘‘मैं जब गत वर्ष आंतरिक सुरक्षा के बारे में चर्चा करने के लिए अमेरिका गया था तब मैंने अटार्नी जनरन से मुलाकात की थी जो एफबीआई देखते हैं. मैंने उनसे बात की और हमने निर्णय किया कि हमारे पास दाउद के बारे में जो भी सूचना है हम एक दूसरे से साझा करेंगे. हमने निर्णय किया कि हम संयुक्त प्रयास करेंगे.’’ दाउद का बडे पैमाने पर अवैध कारोबार है. 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के बाद वह भारत का सर्वाधिक वांछित आतंकवादी बन गया. उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कार्नर नोटिस जारी किया है.

अमेरिका के मुताबिक दाउद के आतंकी संगठन अल कायदा के साथ नजदीकी संबंध हैं. इसी के परिणामस्वरुप अमेरिका ने उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया है. दाउद की दुनिया भर की संपत्तियों को जब्त करने और उसके परिचालन पर कार्रवाई के लिए अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में भी चर्चा की है.

सुरक्षा एजेंसियां गत दो वर्ष के दौरान सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जंदाल, मुंबई हमले की साजिश रचने वाले फसीह मोहम्मद, अब्दुल करीम टुंडा और यासीन भटकल सहित कई वांछित आतंकवादियों को पकड़ने में सफल रहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version