सीरिया मुद्दे पर पेरिस वार्ता को व्यापक बनाने का प्रयास

पेरिस : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन के साथ शांति वार्ता में सीरिया के विपक्षी बलों को भी शामिल करने का प्रयास किया है. खूनी संघर्ष को खत्म करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों की गवाह बनने जा रही पेरिस की बैठक में केरी और ‘सीरिया के मित्र’ समूह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2014 11:05 AM

पेरिस : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन के साथ शांति वार्ता में सीरिया के विपक्षी बलों को भी शामिल करने का प्रयास किया है. खूनी संघर्ष को खत्म करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों की गवाह बनने जा रही पेरिस की बैठक में केरी और ‘सीरिया के मित्र’ समूह के 10 अन्य देशों के मंत्री इस महीने स्विट्जरलैंड में शुरु होने वाली वार्ता में विपक्षी नेशनल कोलीशन को शामिल करने का प्रयास करेंगे.

हालांकि यह समूह (कोलीशन) इस मुददे पर विभाजित है. सीरियन नेशनल काउंसिल ने लंबे समय से कहा है कि वह इस स्पष्ट आवश्वासन के बिना शांति वार्ता में शामिल नहीं होगा कि असद की प्रस्तावित हस्तांतरित सरकार में कोई भूमिका नहीं होगी. पिछले सप्ताह इस्तांबुल में हुई वार्ता में विभिन्न गुटों में तथाकथित जिनीवा दो वार्ता में उनकी उपस्थिति को लेकर कोई सहमति नहीं बनी थी. यह वार्ता 22 जनवरी को मांट्रिक्स में होनी है.

Next Article

Exit mobile version