वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि उन्हें अमेरिका का राष्ट्रपति चुना जाता है तो वह अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रस्तावित अस्थायी प्रतिबंध के मामले में लंदन के पहले मुस्लिम मेयर सादिक खान को अपवाद बनाएंगे.
Advertisement
ट्रंप ने मुसलमानों पर प्रतिबंध के बारे में कहा, लंदन के मेयर अपवाद होंगे
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि उन्हें अमेरिका का राष्ट्रपति चुना जाता है तो वह अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रस्तावित अस्थायी प्रतिबंध के मामले में लंदन के पहले मुस्लिम मेयर सादिक खान को अपवाद बनाएंगे. ट्रंप ने उम्मीद […]
ट्रंप ने उम्मीद जताई कि लेबर पार्टी के नेता एक उदाहरण पेश करेंगे.खान को लंदन का नया मेयर चुने जाने के बारे में पूछने पर ट्रंप ने ‘‘द न्यूयार्क टाइम्स” से कहा, ‘‘मैं यह देखकर खुश हूं. मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छी बात है और मुझे उम्मीद है कि वह बहुत अच्छा काम करेंगे. सच कहूं तो यह बहुत, बहुत अच्छा होगा.” ट्रंप की नीतियों के आलोचक खान ने पहले कहा था कि यदि ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति चुना जाता है तो वह अमेरिका की यात्रा नहीं कर पाएंगे.
लेकिन ट्रंप ने कहा, ‘‘हमेशा अपवाद होंगे.” उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि मुझे लगता है कि यदि वह अच्छा काम करते हैं, तो वह उदाहरण पेश करेंगे. यदि वह अच्छा काम करते हैं तो यह बहुत अच्छी बात होगी.” पाकिस्तानी मूल के खान ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की सत्तारुढ कन्जर्वेटिव पार्टी पर मेयर चुनाव के लिए प्रचार मुहिम के दौरान धार्मिक एवं जातीय समूहों को एक दूसरे के खिलाफ करने की कोशिश में ‘‘भय” का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था और कहा था कि यह रणनीति ‘‘डोनाल्ड ट्रंप की प्लेबुक” से अपनाई गई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement