ईरान के विदेश मंत्री करेंगे सीरिया का दौरा

तेहरान : सीरिया शांति सम्मेलन की तैयारियों के बीच मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ अगले कुछ दिनों में अपने सहयोगी दमिश्क का दौरा करेंगे. जरीफ कल युद्ध प्रभावित सीरिया के पड़ोसी देश लेबनान में थे. उन्होंने कहा कि उनका देश 22 जनवरी को स्विटजरलैंड में होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2014 10:37 AM

तेहरान : सीरिया शांति सम्मेलन की तैयारियों के बीच मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ अगले कुछ दिनों में अपने सहयोगी दमिश्क का दौरा करेंगे.

जरीफ कल युद्ध प्रभावित सीरिया के पड़ोसी देश लेबनान में थे. उन्होंने कहा कि उनका देश 22 जनवरी को स्विटजरलैंड में होने वाले शांति सम्मेलन के लिए आमंत्रण की उम्मीद नहीं कर रहा. ईरान के आधिकारिक अल-अलाम टेलीविजन ने ज्यादा जानकारी दिए बिना कहा कि वह एक धार्मिक यात्र के सिलसिले में लेबनान में हैं और वह इसके लिए इराक, जॉर्डन और सीरिया भी जाएंगे.

जरीफ ने बेरुत में कहा, ‘‘अगर हमें बिना किसी शर्त के आमंत्रण मिलता है तो हम ‘जेनेवा 2’ शांति सम्मेलन में भाग लेंगे लेकिन हम खुद आमंत्रण हासिल करने की कोशिश नहीं करेंगे.

संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख बान की-मून ने पिछले सप्ताह 30 देशों को इस सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण भेजा था लेकिन इन देशों में ईरान शामिल नहीं था. ईरान सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के प्रशासन का प्रमुख क्षेत्रीय समर्थक है. अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और रुसी विदेश मंत्री सरजेई लावरोव आज लगभग तीन साल तक चले इस विवाद का अंत करने में ईरान की भूमिका पर चर्चा करने के लिए मिल रहे हैं.

लेबनानी राजधानी में बोलते हुए कल जरीफ ने यह भी कहा कि ईरान सउदी अरब के साथ किसी भी ‘आधिकारिक बैठक’ का स्वागत करेगा। सउदी अरब सीरिया के गृहयुद्ध में असद के विरोधियों का समर्थक है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी कोशिश इस देश के साथ भाईचारे का संबंध विकसित करने की है. क्योंकि हम मानते हैं कि यदि हमारे संबंध मजबूत होते हैं तो इसका सकारात्मक प्रभाव पूरे क्षेत्र की स्थिरता, सुरक्षा और शांति पर पड़ेगा. ’’

Next Article

Exit mobile version