बांग्लादेश में एक बौद्ध भिक्षु की हत्या

ढाका : बांग्लादेश के दक्षिण पश्चिम में स्थित एक बौद्ध मठ में रहने वाले एक उम्रदराज बौद्ध भिक्षु (70) की कुछ अज्ञात लोगों ने मठ के भीतर हत्या कर दी. इससे सिर्फ एक ही हफ्ते पहले इसी तरह के एक हमले में एक मुस्लिम सूफी प्रचारक की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2016 11:26 AM

ढाका : बांग्लादेश के दक्षिण पश्चिम में स्थित एक बौद्ध मठ में रहने वाले एक उम्रदराज बौद्ध भिक्षु (70) की कुछ अज्ञात लोगों ने मठ के भीतर हत्या कर दी. इससे सिर्फ एक ही हफ्ते पहले इसी तरह के एक हमले में एक मुस्लिम सूफी प्रचारक की हत्या कर दी गई थी.

पुलिस ने बताया कि चटगांव पर्वतीय क्षेत्र जिले के बंदरबन के नैखयोंगचारी उपजिला में स्थित इस मठ के प्रमुख मवांग शोई वू को आज सुबह मठ के कर्मचारियों ने मृत पाया. उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने पिछली रात किसी समय भिक्षु का गला रेतकर उनकी हत्या कर दी. पिछले हफ्ते भी देश के राजशाही शहर में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने एक मुस्लिम सू्रफी प्रचारक (65)की गला काटकर हत्या कर दी थी.अभी तक किसी भी समूह ने भिक्षु की हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है.
बांग्लादेश में हाल के दिनों में अल्पसंख्यकों , धर्मनिरपेक्ष ब्लागरों , बुद्धिजीवियों और विदेशियों की हत्या की सिलसिलेवार घटनाएं हुई हैं. हाल में किए गए एक हमले में एक उदारवादी प्रोफेसर की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसके दो ही दिन बाद देश की पहली समलैंगिक पत्रिका के संपादक को ढाका स्थित उनके फ्लैट में उनके एक दोस्त के साथ निर्ममतापूर्वक मार दिया गया.

Next Article

Exit mobile version