निष्कासित राजनयिक की टिप्पणियां अमेरिकी सरकार का रुख नहीं रखती : अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका ने पिछले माह न्यूयार्क में एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक की गिरफ्तारी के बाद जैसे को तैसा की कार्रवाई करते हुए भारत द्वारा पिछले सप्ताह निष्कासित अपने राजनयिक की टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया है. विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हार्फ ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ ये टिप्पणियां निश्चित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2014 10:53 AM

वाशिंगटन : अमेरिका ने पिछले माह न्यूयार्क में एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक की गिरफ्तारी के बाद जैसे को तैसा की कार्रवाई करते हुए भारत द्वारा पिछले सप्ताह निष्कासित अपने राजनयिक की टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया है. विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हार्फ ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ ये टिप्पणियां निश्चित रुप से अमेरिकी सरकार की नीतियों का प्रतिनिधित्व नहीं करती और न ही न ही ये टिप्पणियां अमेरिकी सरकार के किसी आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट पर की गयी हैं.’’

हार्फ अमेरिकी राजनयिक वायने मे और उनके पति ऐलिसिया मुलर द्वारा फेसबुक पर की गयी टिप्पणियों के संबंध में किए गए सवालों के जवाब दे रही थीं जिनमें भारत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गयी हैं जो भारतीय संस्कृति के प्रति असंवेदनशील हैं.

निजता का हवाला देते हुए विदेश विभाग के अधिकारियों ने उस राजनयिक के नाम का खुलासा करने से इनकार कर दिया जिन्हें पिछले सप्ताह भारत छोड़ने को कहा गया था। लेकिन भारतीय सूत्रों ने उनकी पहचान वायने मे और ऐलिसिया मुलर मे के रुप में की है. यह दंपति टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं था.

हार्फ ने कहा कि उन्होंने ये टिप्पणियां नहीं देखी हैं.

Next Article

Exit mobile version