भारत और ईरान का आतंकवाद से मुकाबले और खुफिया सूचना साझा करने का संकल्प
तेहरान : भारत और ईरान ने संयुक्त रुप से आतंकवाद और कट्टरपंथ का मुकाबला करने का संकल्प व्यक्त करते हुए इस बुराई से निपटने के लिए खुफिया सूचनाएं साझा करने पर सहमति व्यक्त की जो इस क्षेत्र में पांव पसार रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने शिष्टमंडल स्तर की […]
तेहरान : भारत और ईरान ने संयुक्त रुप से आतंकवाद और कट्टरपंथ का मुकाबला करने का संकल्प व्यक्त करते हुए इस बुराई से निपटने के लिए खुफिया सूचनाएं साझा करने पर सहमति व्यक्त की जो इस क्षेत्र में पांव पसार रही है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने शिष्टमंडल स्तर की वार्ता के दौरान क्षेत्र में बढती अस्थिरता, कट्टरपंथ और आतंकवाद के विषय पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने इस बात पर साझा रुख प्रकट किया कि आतंकवाद और कट्टरवाद क्षेत्र में शांति और अस्थिरता के समक्ष कई चुनौतियां पेश करता है. उल्लेखनीय है कि दोनों नेताओं की पिछले वर्ष रुस के उफा में मुलाकात के दौरान इस विषय पर चर्चा हुई थी.