15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में तूफान की चेतावनी, अलर्ट जारी

बीजिंग : चीन के मौसमविदों ने अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण के कुछ क्षेत्रों में बारिश और तूफान आने की चेतावनी जारी की है और अधिकारियों से मौसम पर करीबी नजर रखने एवं किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहने को कहा है. राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) के अनुमान के मुताबिक आज […]

बीजिंग : चीन के मौसमविदों ने अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण के कुछ क्षेत्रों में बारिश और तूफान आने की चेतावनी जारी की है और अधिकारियों से मौसम पर करीबी नजर रखने एवं किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहने को कहा है. राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) के अनुमान के मुताबिक आज से कल तक गुआंगडोंग के गुआंगक्सी जुआंग स्वायत्त क्षेत्र और फुजियांग प्रांतों में भारी बारिश या तूफान आ सकता है. कुछ इलाकों में 120 मिलीमीटर तक मूसलाधार बारिश हो सकती है.
केंद्र ने ब्लू अलर्ट जारी किया है जो चार स्तरीय चेतावनी प्रणाली में सबसे निचले पायदान पर है. ऊपर उल्लेख किये गये क्षेत्रों और कुछ उत्तरीय और केंद्रीय इलाकों में गंभीर संवहनीय मौसम रहने का अनुमान है. केंद्र ने कहा है कि शनक्सी, हेनान, शानक्सी और गानसू में आज से आंधी तूफान आएगा और कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें