दोहा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दो दिन की यात्रा पर आज यहां पहुंचे. यहां पहुंच कर उन्होंने भारतीय कामगारों को संबोधित किया. उन्होंन कहा कि भारत की छवि इसलिए अच्छी है क्योंकि आपका आचरण और स्वभाव अच्छा है. आपके कारण ही देश और दुनिया हम पर गर्व करती है. प्रधानमंत्री ने सेहत को लेकर भी चिंता प्रकट की और लोगों को सलाह दिया कि आप योगा और प्रणायाम कीजिए बहुत सारी परेशानियां ऐसे ही दूर हो जायेगी.
The way you guys work is the reason why Indians are appreciated, want to offer you all my gratitude: PM #ModiInQatar pic.twitter.com/mZfThMbnOX
— ANI (@ANI) June 4, 2016
आपको कई समस्या है मैं जानता हूं. मुझे विश्वास है कि आपके जो परेशानी है उसे दूर किया जायेगा. मेरी तरफ से पूरी कोशिश रहेगी कि मैं आपके परेशानी दूर कर सकूं. आप सभी मेहनत जरूर करें लेकिन अपने शरीर का भी ध्यान रखें.
उनकी इस यात्रा से भारत और उर्जा संपन्न कतर के बीच आर्थिक रिश्तों और विशेषकर हाइड्रोकार्बन क्षेत्र के संबंधों को नई मजबूती मिलेगी. मोदी इस दौरान कतर के अमीर शेख तमीन बिन हमद अल-थानी के साथ विस्तृत बातचीत करेंगे और कतर के व्यावसायिक समुदाय को संबोधित करेंगे. कतर से भारत को एलएनजी की बडी मात्रा में आपूर्ति की जाती है.