दोरा में भारतीय कामगारों को बोले पीएम, आपके कारण भारत की छवि अच्छी

दोहा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दो दिन की यात्रा पर आज यहां पहुंचे. यहां पहुंच कर उन्होंने भारतीय कामगारों को संबोधित किया. उन्होंन कहा कि भारत की छवि इसलिए अच्छी है क्योंकि आपका आचरण और स्वभाव अच्छा है. आपके कारण ही देश और दुनिया हम पर गर्व करती है. प्रधानमंत्री ने सेहत को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 9:18 PM

दोहा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दो दिन की यात्रा पर आज यहां पहुंचे. यहां पहुंच कर उन्होंने भारतीय कामगारों को संबोधित किया. उन्होंन कहा कि भारत की छवि इसलिए अच्छी है क्योंकि आपका आचरण और स्वभाव अच्छा है. आपके कारण ही देश और दुनिया हम पर गर्व करती है. प्रधानमंत्री ने सेहत को लेकर भी चिंता प्रकट की और लोगों को सलाह दिया कि आप योगा और प्रणायाम कीजिए बहुत सारी परेशानियां ऐसे ही दूर हो जायेगी.

आपको कई समस्या है मैं जानता हूं. मुझे विश्वास है कि आपके जो परेशानी है उसे दूर किया जायेगा. मेरी तरफ से पूरी कोशिश रहेगी कि मैं आपके परेशानी दूर कर सकूं. आप सभी मेहनत जरूर करें लेकिन अपने शरीर का भी ध्यान रखें.

उनकी इस यात्रा से भारत और उर्जा संपन्न कतर के बीच आर्थिक रिश्तों और विशेषकर हाइड्रोकार्बन क्षेत्र के संबंधों को नई मजबूती मिलेगी. मोदी इस दौरान कतर के अमीर शेख तमीन बिन हमद अल-थानी के साथ विस्तृत बातचीत करेंगे और कतर के व्यावसायिक समुदाय को संबोधित करेंगे. कतर से भारत को एलएनजी की बडी मात्रा में आपूर्ति की जाती है.

पिछले वित्त वर्ष में देश के कुल एलएनजी आयात में 65 प्रतिशत हिस्सा कतर का था. मोदी के यहां पहुंचने पर कतर के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला बिन नासेर बिन खलीफा अल थानी ने हवाईअड्डे पर गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. मोदी ने यहां पहुंचने पर अपने ट्वीट में कहा, ‘‘दोहा पहुंच गया. भारत कतर के साथ मजबूत रिश्तों को काफी प्राथमिकता देता है. मेरी इस यात्रा का मकसद हमारे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध को आगे बढाना है.’
एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘‘मैं उन सभी कार्यक्रमों की तरफ नजरें लगाये हूं जिनसे भारत और कतर के बीच आर्थिक संबंधों का विस्तार हो और जनता के बीच रिश्ते और गहरे हों .’ उन्होंने अरबी भाषा में भी कुछ संदेश ट्वीट किये. मोदी कल कतर के अमीर के साथ विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों और आपसी हित से जुडे क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर विस्तृत बातचीत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version