स्विट्जरलैंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जिनेवा/नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कतर में अपने कार्यक्रम के समापन के बाद स्विट्जरलैंड के जिनेवा पहुंचे. पीएम का विभान भारतीय समयानुसार देर रात करीब 3 बजे पहुंचा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने पीएम के पहुंचने के बाद ट्वीट किया. ‘बॉन सोएर जिनेवा! सुरम्य स्विस शहर में देर रात आगमन प्रधानमंत्री की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 8:11 AM

जिनेवा/नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कतर में अपने कार्यक्रम के समापन के बाद स्विट्जरलैंड के जिनेवा पहुंचे. पीएम का विभान भारतीय समयानुसार देर रात करीब 3 बजे पहुंचा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने पीएम के पहुंचने के बाद ट्वीट किया. ‘बॉन सोएर जिनेवा! सुरम्य स्विस शहर में देर रात आगमन प्रधानमंत्री की यात्रा के तीसरे चरण की शुरूआत की निशानी.

प्रधानमंत्री ने अपने विदेश दौरे की शुरूआत में ही स्विट्जरलैंड को यूरोप में भारत का प्रमुख भागीदार बता चुके हैं. स्विटजरलैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां के राष्ट्रपति जोहान स्निडर अम्मानन समेत स्विस नेतृत्व के साथ मुलाकात करेंगे और कई विषयों पर दोनों के बीच बातचीत होगी वार्ता करेंगे. पीएम यहां भारतीयों को भी संबोधित करेंगे औऱ संभव है कि उनसे कालाधन के मामले में मदद की अपील करें . मोदी ने स्विट्जरलैंड के लिए रवाना होने से पहले कहा, ‘‘यात्रा के दौरान जबर्दस्त गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए कतर की जनता और सरकार के प्रति मेरा आभार.
‘ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी कतर यात्रा में लाभप्रद और व्यापक चर्चा हुई जो एक मजबूत भारत कतर मित्रता के नये युग की शुरुआत करेगी .’ मोदी की दो दिवसीय कतर यात्रा के दौरान दोनों देशों ने हवाला लेन-देन और आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण पर अंकुश लगाने के लिए खुफिया सूचना साझा करने पर सहमति जताई.दोनों देशों ने सात समझौतों पर हस्ताक्षर किया और व्यापारिक संबंध से आगे रणनीतिक निवेश की ओर बढने का फैसला किया.प्रधानमंत्री ने यहां भारतवंशियों को भी संबोधित किया.दोहा से मोदी स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हुए. उसके बाद वह अमेरिका और फिर मैक्सिको जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version