फर्जी पासपोर्ट लेकर प्रेमी के पास पाकिस्तान पहुंची भारतीय युवती

लाहौर :पासपोर्ट के सहारे पाकिस्तान में अपनी प्रेमी के पास जा पहुंची एक भारतीय युवती का एक मामला सामने आया है. गुजरात की रहने वाली नागिता रमेश गुरुवार को दोहा से लाहौर इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर पहुंची थी. वह मुल्तान शहर में रहने वाले अजहर नामक युवक के पास आई थी. सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2014 11:54 AM

लाहौर :पासपोर्ट के सहारे पाकिस्तान में अपनी प्रेमी के पास जा पहुंची एक भारतीय युवती का एक मामला सामने आया है. गुजरात की रहने वाली नागिता रमेश गुरुवार को दोहा से लाहौर इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर पहुंची थी. वह मुल्तान शहर में रहने वाले अजहर नामक युवक के पास आई थी.

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिए नागिता और अजहर के बीच प्रेम परवान चढ़ा था. इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया, ‘वह गुरुवार सुबह की उड़ान से यहां पहुंची थी. उसके डॉक्युमेंट्स की जांच करने के बाद हमने उसे हिरासत में लिया और फिर दोहा भेज दिया.’

मिग्रेशन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वह सुबह की उड़ान से यहां पहुंची थी. उसके दस्तावेजों की जांच करने के बाद हमने उसे हिरासत में लिया और फिर दोहा भेज दिया गया. उसने जांच अधिकारियों को बताया कि वह अजहर से प्रेम करती है और इस्लाम स्वीकार करना चाहती है.

उसके फर्जी पाकिस्तानी पासपोर्ट पर निमरा नाम दर्ज था. अजहर उसे लेने के लिए हवाई अड्डे पहुंचा था और जांच अधिकारियों ने उससे भी पूछताछ की. बाद में उसे मुल्तान जाने दिया गया. इस्लामाबाद में भारतीय अधिकारियों ने कहा कि इस बारे में उन्हें आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version