सरबजीत की हत्या मामले में पाकिस्तान में दो पर आरोप तय
लाहौर: पाकिस्तान में भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की जेल में हत्या करने के आरोप में मौत की सजा पाए दो कैदियों पर अभियोग लगाया गया है.अतिरिक्त जिला और सत्रीय न्यायाधीश ने कल कोट लखपतराय स्थित केंद्रीय जेल में सुनवाई की और दो कैदियों- आमिर सरफराज उर्फ तांबा और मुदस्सर बशीर के खिलाफ औपचारिक रुप से […]
लाहौर: पाकिस्तान में भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की जेल में हत्या करने के आरोप में मौत की सजा पाए दो कैदियों पर अभियोग लगाया गया है.अतिरिक्त जिला और सत्रीय न्यायाधीश ने कल कोट लखपतराय स्थित केंद्रीय जेल में सुनवाई की और दो कैदियों- आमिर सरफराज उर्फ तांबा और मुदस्सर बशीर के खिलाफ औपचारिक रुप से आरोप तय किए.
कार्यवाही के दौरान आरोपपत्र की प्रतियां दोनों आरोपियों को दी गईं. न्यायाधीश सईद अंजुम राजा सईद ने सुनवाई को 20 जनवरी तक के लिए स्थगित करते हुए अभियोग पक्ष को साक्ष्य पेश करने के लिए कहा.
दोनों आरोपियों ने पिछले साल एक अप्रैल को कोट लखपत जेल में 49 वर्षीय सरबजीत पर क्रूरतापूर्वक हमला किया था. सरबजीत के सिर की हड्डी में फ्रैक्चर के अलावा उन्हें भारी चोटें आई थीं. सरबजीत की मौत 2 मई को हो गई थी.