चीन के शंघाई हवाईअड्डे पर बम विस्फोट, चार घायल

बीजिंग : चीन के व्यावसायिक शहर शंघाई के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज एक देसी बम फटने से चार यात्री घायल हो गये. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शंघाई एयरपोर्ट ऑथोरिटी के हवाले से कहा कि शंघाई पुडांग अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल 2 पर चेक-इन काउंटर के पास दोपहर करीब 2:20 बजे विस्फोट हुआ. बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 6:17 PM

बीजिंग : चीन के व्यावसायिक शहर शंघाई के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज एक देसी बम फटने से चार यात्री घायल हो गये. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शंघाई एयरपोर्ट ऑथोरिटी के हवाले से कहा कि शंघाई पुडांग अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल 2 पर चेक-इन काउंटर के पास दोपहर करीब 2:20 बजे विस्फोट हुआ. बाद में लगा कि यह देसी बम हो सकता है.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के अनुसार घायलों में से एक की चोट गंभीर है. रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने विस्फोट के मामले में जांच शुरु कर दी है. शिन्हुआ ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है कि एक संदिग्ध ने विस्फोटक भरी बोतल फेंकी . पोस्ट के अनुसार संदिग्ध के अलावा चार अन्य घायल हैं.

Next Article

Exit mobile version