रेस्तरां में आतंकवादियों ने किया हमला 21 की मौत
काबुलः काबुल में शुक्रवार की रात तालिबान आंतकवादियों ने यहां एक रेस्तरां पर हमला कर दिया. इस हमले में 13 विदेशी नागरिक सहित 21 लोगों की मौत हो गयी है. पुलिस प्रमुख जनरल मोहम्मद जहीर ने मीडिया को बताया, शुक्रवार को काबुल के लेबनानी रेस्तरां पर हुए हमले में 13 विदेशी नागरिकों सहित 21 व्यक्तियों […]
काबुलः काबुल में शुक्रवार की रात तालिबान आंतकवादियों ने यहां एक रेस्तरां पर हमला कर दिया. इस हमले में 13 विदेशी नागरिक सहित 21 लोगों की मौत हो गयी है. पुलिस प्रमुख जनरल मोहम्मद जहीर ने मीडिया को बताया, शुक्रवार को काबुल के लेबनानी रेस्तरां पर हुए हमले में 13 विदेशी नागरिकों सहित 21 व्यक्तियों की मौत हो गई.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जहीर ने बताया कि हमले में एक अफगानी महिला और चार विदेशी महिलाओं की मौत हो गई. कम से कम छह लोग घायल हो गए हैं.इस बीच, काबुल में संयुक्त राष्ट्र मिशन कार्यालय ने बताया कि हमले में आईएमएफ के देश के प्रतिनिधि सहित, चार यूएन अधिकारी मारे गए हैं.
शुक्रवार शाम, काबुल के राजनयिक क्षेत्र वजीर अकबर खान में मार्ग संख्या 14 पर स्थित दो मंजिली रेस्तरां में तीन तालिबानी आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया और गोलीबारी शुरू कर दी.एक आत्मघाती हमलावर ने रेस्तरां के प्रवेशद्वार पर अपने को उड़ा दिया ताकि अन्य दो हमलावर रेस्तरां में घुस सकें और पर्यटकों पर गोलीबारे करें.यूएन के एक बयान में कहा गया है, अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के सदस्यों के साथ, कम से कम चार यूएन कर्मचारियों की मौत की पुष्टि हुई है.
काबुल पुलिस ने बताया कि शाम 7.15 बजे के आसपास हुए इस हमले में कनाडा, रूस और यूरोपीय संघ के देशों के नागरिक भी मारे गए हैं. तालिबान आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है.