मोदी अमेरिका के लिए नयी समस्या
वॉशिंगटनः भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे को लेकर भारत-अमेरिका तकरार के बाद भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का उत्थान दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा सकता है. यह कहना है टाइम मैगजीन का. 27 जनवरी को आनेवाले आगामी अंक में मैगजीन ने कहा कि नौकरानी के वीजा धोखाधड़ी मामले में देवयानी को राजनयिक […]
वॉशिंगटनः भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे को लेकर भारत-अमेरिका तकरार के बाद भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का उत्थान दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा सकता है. यह कहना है टाइम मैगजीन का. 27 जनवरी को आनेवाले आगामी अंक में मैगजीन ने कहा कि नौकरानी के वीजा धोखाधड़ी मामले में देवयानी को राजनयिक उन्मुक्ति के साथ भारत लौटा दिया गया.
हालांकि, लेख में माइकल क्राउले ने लिखा, ‘लेकिन यह उम्मीद मत रखिये कि दोनों देशों के संबंध बहुत जल्दी सुधर जायेंगे. आनेवाले दिनों में माहौल और तनावपूर्व होगा, क्योंकि कई प्रमुख राजनेता वीजा विवाद में घिरे हैं. माइकल ने लिखा, लोकसभा चुनावों में भाजपा के जीतने की प्रबल संभावना है.
ऐसा होता है, तो नरेंद्र मोदी भारत के अगले प्रधानमंत्री होंगे. वर्ष 2002 के दंगों में उनकी कथित भूमिका के कारण अमेरिका उन्हें वीजा नहीं दे रहा है. मोदी के आलोचकों का कहना है कि उन्होंने दंगो के दौरान हिंसा को बढ़ावा दिया. हालांकि, मुख्यमंत्री ने इन आरोपों को खारिज कर दिया.