राजकुमार चार्ल्स को प्रभार सौंपेंगी महारानी एलिजाबेथ?
लंदन: ऐसा लगता है कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय धीरे धीरे अपनी जिम्मेदारी अपने पुत्र एवं सिंहासन के उत्तराधिकारी राजकुमार चार्ल्स को सौंपेंगी क्योंकि यह बात सामने आयी है कि दोनों इस वर्ष से एक प्रभावी जिम्मेदारी साझा करना प्रारंभ करेंगे. 87 वर्षीय महारानी तथा वेल्स के राजकुमार प्रेस कार्यालयों का विलय किया जाएगा. […]
लंदन: ऐसा लगता है कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय धीरे धीरे अपनी जिम्मेदारी अपने पुत्र एवं सिंहासन के उत्तराधिकारी राजकुमार चार्ल्स को सौंपेंगी क्योंकि यह बात सामने आयी है कि दोनों इस वर्ष से एक प्रभावी जिम्मेदारी साझा करना प्रारंभ करेंगे.
87 वर्षीय महारानी तथा वेल्स के राजकुमार प्रेस कार्यालयों का विलय किया जाएगा. यह उस दिन की तैयारियों का संकेत है जब राजकुमार चार्ल्स महाराज बन जाएंगे. नया कार्यालय राजकुमार के प्रवक्ता संभालेंगे लेकिन वह बकिंघम महल में स्थित होगा.
महल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘हम विभिन्न गतिविधियों में समन्वय के लिए प्रेस कार्यालयों का विलय कर रहे हैं’’‘द संडे टाइम्स’ की खबर के अनुसार 65 वर्षीय राजकुमार डी.डे लैंडिंग्स की 70वीं जयंती मनाने के लिए महारानी के साथ नॉर्मेंडी तट पर जाएंगे. इसके साथ ही आगामी छह जून को महारानी और राजकुमार का संयुक्त दौरा राजकुमार चार्ल्स द्वारा अपनी मां के साथ आधिकारिक कर्तव्यों को निर्वहन करने का उदाहरण है.