सूडानी सेना ने संयुक्त राष्ट्र परिसर में बलात प्रवेश की कोशिश की

संयुक्त राष्ट्र : विपक्षी विद्रोहियों के कब्जे से एक प्रमुख शहर छुड़ाने के बाद दक्षिण सूडान के सैनिकों ने संयुक्त राष्ट्र परिसर में जबरन प्रवेश करने की कोशिश की ,जहां हजारों नागरिक आश्रय लिए हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्के ने घटना की निंदा करते हुये कहा कि सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2014 11:36 AM

संयुक्त राष्ट्र : विपक्षी विद्रोहियों के कब्जे से एक प्रमुख शहर छुड़ाने के बाद दक्षिण सूडान के सैनिकों ने संयुक्त राष्ट्र परिसर में जबरन प्रवेश करने की कोशिश की ,जहां हजारों नागरिक आश्रय लिए हुए हैं.

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्के ने घटना की निंदा करते हुये कहा कि सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और सरकारी सैेनिकों ने बोर स्थित परिसर में घुसने का प्रयास करके संयुक्त राष्ट्र कर्मियों को धमकाया.

नेसिर्के ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने दक्षिण सूडान सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के इस तरह संयुक्त राष्ट्र परिसर में जबरन प्रवेश पर चिंता जताई है.

बोर शहर, राष्ट्रपति सल्वा कीर और पूर्व उपराष्ट्रपति रीक मचर के बीच लड़ाई का अखाड़ा बना हुआ है. शनिवार को सरकारी सेना ने इस पर पुन: नियंत्रण हासिल कर लिया.

दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने कहा कि उन्हें सूडान के दोनों पक्षों से लगातार धमकियां मिल रही हैं. मिशन ने देश भर के करीब हजारों नागरिकों को अपने परिसर में पनाह दी हुयी है.

दक्षिण सूडान में 15 दिसम्बर से शुर हुये इस संघर्ष में अब तक दस हजार लोग मारे जा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version