चीनी राष्ट्रपति से जून में मिलेंगे ओबामा

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले महीने जून में कैलिफोर्निया में होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान चीन के अपने समकक्ष शी चिनफिंग से द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर वृहद चर्चा करेंगे. राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बताया कि ओबामा-शी की मुलाकात सात-आठ जून को कैलिफोर्निया के सनीलैंड्स, द वाल्टर एंड लियोनोर एनेनबर्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले महीने जून में कैलिफोर्निया में होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान चीन के अपने समकक्ष शी चिनफिंग से द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर वृहद चर्चा करेंगे.

राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बताया कि ओबामा-शी की मुलाकात सात-आठ जून को कैलिफोर्निया के सनीलैंड्स, द वाल्टर एंड लियोनोर एनेनबर्ग इस्टेट में होगी. चीन के राष्ट्रपति बनने के बाद शी की ओबामा के साथ यह पहली बैठक होगी.

व्हाइट हाउस प्रेस सचिव जे कार्नी ने कल कहा, ‘‘ओबामा और शी द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे.’’ कार्नी ने एक बयान में कहा कि वे पिछले चार सालों में अमेरिका-चीन के संबंधों में आई प्रगति और चुनौतियों की समीक्षा करेंगे और आपसी सहयोग को और बढ़ाने पर चर्चा करेंगे और आने वाले वर्षों में अपने मतभेदों को रचनात्मक तरीके से दूर करने का प्रयास करेंगे.

उन्होंने बताया कि बैठक की तैयारी के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डॉनिलॉन 26 से 28 मई तक बीजिंग के दौरे पर रहेंगे.

इस बीच चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग इस हफ्ते भारत की अपनी पहली विदेश यात्र पर पर हैं.

उधर विदेश मंत्रलय ने कल कहा कि भारत और चीन मजबूत, समृद्ध और प्रभावशाली देश हैं और वैश्विक तथा क्षेत्रीय चुनौतियों के हल में उनका अहम योगदान है.

Next Article

Exit mobile version