ओबामा ने की म्यामां के राष्ट्रपति की तारीफ की
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने म्यामां को सफलतापूर्वक लोकतंत्र और आर्थिक सुधारों की ओर ले जाने के लिए वहां के अपने समकक्ष थीन सेन के नेतृत्व की तारीफ की लेकिन साथ ही उन्होंने दक्षिण पूर्वी एशियाई देश के कुछ हिस्सों में जारी सांप्रदायिक हिंसा पर चिंता भी जाहिर की. ओबामा ने कहा कि […]
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने म्यामां को सफलतापूर्वक लोकतंत्र और आर्थिक सुधारों की ओर ले जाने के लिए वहां के अपने समकक्ष थीन सेन के नेतृत्व की तारीफ की लेकिन साथ ही उन्होंने दक्षिण पूर्वी एशियाई देश के कुछ हिस्सों में जारी सांप्रदायिक हिंसा पर चिंता भी जाहिर की.
ओबामा ने कहा कि म्यामां के राष्ट्रपति ने लंबे समय से देश में चले आ रहे नस्लीय विवादों को हल करने के लिए ‘सच्चे प्रयास’ किए हैं और उन्होंने देश की जनता के अधिकारों का सम्मान करने वाले कानूनों की स्थापना की जरुरत को भी समझा है.
ओबामा ने कल ओवल कार्यालय में संवाददाताओं को बताया, ‘‘म्यामां के भीतर नीतियों में परिवर्तन के परिणामस्वरुप अमेरिका उन प्रतिबंधों में छूट दे सका है, जो म्यांमा पर लगाए गए थे.’’ तब थीन सेन भी अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बैठे थे.
थीन सेन म्यांमा के ऐसे पहले राष्ट्रपति हैं जिन्होंने पिछले 50 सालों में पहली बार व्हाईट हाउस की यात्र की है. इन 50 सालों में सैन्य शासन और मानवाधिकार उल्लंघन के कारण म्यामां को कड़े आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा है.
म्यामां के राष्ट्रपति के साथ बातचीत के संदर्भ में ओबामा ने कहा कि म्यांमा में अभी काफी काम किया जाना बाकी है.