अमेरिका अपने नागरिक को मुक्त कराने के लिए उत्तर कोरिया भेजेगा दूत
वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि वह जेल में बंद अमेरिकी नागरिक को मुक्त कराने के लिए अपने एक दूत को उत्तर कोरिया भेजने को तैयार है. जेल में बंद अमेरिकी नागरिक ने संवाददाताओं के सामने घर जाने की गुहार लगाई थी. पेशे से टूर ऑपरेटर ( यात्रासंचालक )केनीथ बी को नवंबर 2012 में […]
वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि वह जेल में बंद अमेरिकी नागरिक को मुक्त कराने के लिए अपने एक दूत को उत्तर कोरिया भेजने को तैयार है. जेल में बंद अमेरिकी नागरिक ने संवाददाताओं के सामने घर जाने की गुहार लगाई थी.
पेशे से टूर ऑपरेटर ( यात्रासंचालक )केनीथ बी को नवंबर 2012 में गिरफ्तार किया गया था. उसने सार्वजनिक रुप से अपनी गलती स्वीकारी थी. अमूमन विदेशी नागरिकों को रिहा कराने के संबंध में यह देश इसे एक शर्त के रुप में प्रयोग करता है.