14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्तांबुल हवाईअड्डे पर हमले में 41 की मौत, सरकार ने इस्लामिक स्टेट को जिम्मेदार ठहराया

इस्तांबुल : इस्तांबुल के अतातुर्क हवाईर्अड्डे पर बंदूक और बमों से लैस आत्मघाती हमलावरों ने 41 लोगों की जान ले ली और सैकडों अन्य को घायल कर दिया. तुर्की सरकार ने हमले के लिए इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया है. कुछ पीडितों की अंत्येष्टि आज किए जाने की संभावना है. मरने वालों में […]

इस्तांबुल : इस्तांबुल के अतातुर्क हवाईर्अड्डे पर बंदूक और बमों से लैस आत्मघाती हमलावरों ने 41 लोगों की जान ले ली और सैकडों अन्य को घायल कर दिया. तुर्की सरकार ने हमले के लिए इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया है. कुछ पीडितों की अंत्येष्टि आज किए जाने की संभावना है.

मरने वालों में तुर्की के कम से कम 23 नागरिक और 13 विदेशी नागरिक शामिल हैं. तुर्की के एक अधिकारी ने कहा कि अधिकारी शुरुआती घटनाक्रम औैर ब्यौरे स्थापित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी ले रहे हैं.
सरकार के अनुसार मृतकों में तीन हमलावर शामिल हैं. हमलावर कल रात एक टैक्सी में यहां पहुंचे थे औैर जवाबी कार्रवाई का सामना करने के बाद खुद को उडा लिया. हालांकि उन्होंने किस जगह अपने विस्फोटक उडाएं, इसे लेकर विरोधाभासी खबरें आ रही हैं. इससे पहले अधिकारी ने कहा था कि कोई भी हमलावर प्रवेश द्वार पर स्थापित सुरक्षा चौकियों को पार नहीं कर पाया था. दो हमलावरों ने अंतरराष्ट्रीय उडानों के आगमन वाले टर्मिनल पर विस्फोटक उडा लिए जबकि तीसरे ने पार्किंग इलाके में विस्फोटक उडाए.
अधिकारी ने सरकारी प्रोटोकॉल की वजह से पहचान उजागर ना करने की शर्त पर यह जानकारी दी.लेकिन हबरटर्क अखबार ने अपनी खबर में कहा कि एक हमलावर ने टर्मिनल के बाहर खुद को उडाया जबकि बाकी दो ने एक्स-रे मशीनों के पास गोलीबारी शुरु की.
खबर में कहा गया कि यात्रियों के बीच भागते समय एक हमलावर को गोली मारी गयी जिसने बाहर जाने के द्वार पर खुद को उडा लिया. तीसरा हमलावर अंतरराष्ट्रीय उडानों की रवानगी वाले टर्मिनल पर जा पहुंचा था, उसने पुलिस की गोली लगने के बाद अपने विस्फोटक उडा लिए.
सोशल मीडिया पर डाले गए हवाईअड्डे के सीसीटीवी फुटेज में एक विस्फोट होते दिखा है जिसके बाद यात्री इधर उधर भाग रहे हैं. एक दूसरे फुटेज में एक सुरक्षा अधिकारी की गोली का शिकार हुए एक हमलावर को कुछ सेकेंड बाद खुद को उडाते देखा गया.
आज सुबह होते ही मजदूरों ने हवाईअड्डे से मलबा हटाना शुरु कर दिया . एक तिहाई निर्धारित उडानें रद्द दिखायी गयीं जबकि कई अन्य के कार्यक्रम में देरी की गयी.इससे पहले डर के कारण हवाईअड्डे से भागे लोग बाहर घास पर बैठे रहे. कई एंबुलेंस बुलाए गए और सुरक्षा वाहनों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी.
इस्तांबुल के गर्वनर के कार्यालय ने कहा कि हमले में 230 से अधिक लोग घायल हो गए. तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली येल्दिीरिम ने कहा कि ऐसा लगता है कि इस्लामिक स्टेट ने हमला किया है जिसने तुर्की को कई बार हमले की धमकी दी थी. उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि सारे संकेत दायेश :इस्लामिक स्टेट: की तरफ जा रहे हैं, हमारी जांच जारी है.’ प्रधानमंत्री ने आतंकवाद से निपटने के लिए राष्ट्रीय एकता और ‘‘वैश्विक सहयोग’ का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें