14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में आतंकी हमले में भारतीय लड़की सहित 20 विदेशी मारे गए

ढाका : बांग्लादेश में उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र के एक लोकप्रिय रेस्तरां में आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकवादियों के हमले में एक भारतीय लड़की सहित 20 विदेशी नागरिक मारे गये. बांग्लादेशी कमांडो ने छह आतंकवादियों को भी मार गिराया और एक को जिंदा पकड लिया. सैन्य अभियान महानिदेशक ब्रिगेडियर जनरल नईम अशफाक चौधरी ने बताया […]

ढाका : बांग्लादेश में उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र के एक लोकप्रिय रेस्तरां में आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकवादियों के हमले में एक भारतीय लड़की सहित 20 विदेशी नागरिक मारे गये.

बांग्लादेशी कमांडो ने छह आतंकवादियों को भी मार गिराया और एक को जिंदा पकड लिया. सैन्य अभियान महानिदेशक ब्रिगेडियर जनरल नईम अशफाक चौधरी ने बताया कि सशस्त्र बलों के नेतृत्व में साझा अभियान शुरु होने से पहले ही आतंकवादियों ने 20 बंधकों की निर्मम हत्या कर दी. जिन लोगों को मौत के घाट उतारा गया उनमें से ज्यादातर का गला काटा गया था.

हमलावरों ने बंधक बनायी गयी भारतीय लड़की तारुषि (18) की हत्या कर दी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे यह साझा करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि आतंकियों ने भारतीय लडकी तारुषि की हत्या कर दी जिसे ढाका में आतंकी हमले में बंधक बनाया गया था.’ मारे गए 19 अन्य लोगों में जापानी और इतालवी नागरिक हैं. कल रात गोलीबारी शुरु होने के बाद दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मारे गए थे.
चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आर्मी पैरा कमांडो यूनिट-1 ने अभियान का नेतृत्व किया और 13 मिनट के भीतर छह आतंकवादी मारे गए.’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बंधक संकट खत्म करने के लिए सेना को दखल देने का निर्देश दिया, जिसके बाद ‘ऑपरेशन थंडरबोल्ट’ अभियान शुरु किया गया. सुरक्षा बल आज जब कैफे के अंदर दाखिल हुए तो सुबह करीब 7:40 बजे (स्थानीय समयानुसार) गोलीबारी और विस्फोट की आवाजें सुर्नी गईं.
बंधक संकट खत्म होने के बाद बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश से ‘आतंकवादियों और हिंसक चरमपंथियों का सफाया करने’ के लिए सबकुछ करने का संकल्प लिया. हसीना ने टेलीविजन पर दिए अपने संबोधन में कहा, ‘‘यह बहुत भयावह कृत्य है. ये लोग किस तरह के मुसलमान हैं? उनका कोई धर्म नहीं है.’ आतंकवादियों की मुस्लिम पहचान को लेकर सवाल करते हुए हसीना ने कहा, ‘‘उन्होंने रमजान की तरावीह :खास नमाज: के असल संदेश का उल्लंघन किया और लोगों की हत्या है.
जिस तरह से उन्होंने लोगों की हत्या की वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. उनका कोई धर्म नहीं है…आतंकवाद ही उनका धर्म है.’ हसीना के साथ सेना प्रमुख जनरल अबू बिलाल मुहम्मद शफीउल हक भी मौजूद थे. हसीना ने कहा, ‘‘मौके से कोई आतंकी फरार नहीं हो पाया. छह आतंकवादियों को मौके पर ही मार दिया गया और एक को जीवित पकड लिया गया .’ हसीना ने बांग्लादेश से आतंकियों और हिंसक चरमपंथ के सफाये के हर मुमकिन प्रयास करने का वचन लिया.
मीडिया खबरों के मुताबिक भारतीय, श्रीलंकाई और जापानी नागरिकों को बचाया गया. हसीना ने कहा कि हमले में 30 लोग घायल हो गए. जिहादी गतिविधियों पर ऑनलाइन नजर रखने वाले अमेरिका स्थित एसआईटीई खुफिया समूह ने बताया कि आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट ने इस हमले के करीब चार घंटे बाद अपनी समाचार एजेंसी अमाक के माध्यम से इसकी जिम्मेदारी ली. बाद में एजेंसी ने रेस्तरां के भीतर की कई तस्वीरें जारी की. इन तस्वीरों में रेस्तरां के भीतर खून से लथपथ शव देखे जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें