हार के लिए अंतरराष्ट्रीय शक्तियां जिम्मेदार:जरदारी
लाहौर:पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने आम चुनाव में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की हार के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ताकतों को जिम्मेदार ठहराया है. पीपीपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले नेताओं के साथ मुलाकात में जरदारी ने दावा किया है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय ताकतें नहीं चाहती थीं कि उनकी पार्टी फिर से […]
लाहौर:पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने आम चुनाव में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की हार के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ताकतों को जिम्मेदार ठहराया है.
पीपीपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले नेताओं के साथ मुलाकात में जरदारी ने दावा किया है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय ताकतें नहीं चाहती थीं कि उनकी पार्टी फिर से सत्ता में आए. उन्होंने कहा, ‘‘ये ताकतें पीपीपी के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से क्षेत्र के देशों के साथ किए गए समझौतों से खुश नहीं थीं.’’
जरदारी ने शरीफ को चुनाव जीतने पर बधाई दी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे नवाज शरीफ की शिकायत के चंद घंटे बाद ही पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने उन्हें चुनाव जीतने की बधाई दे दी. शरीफ ने पीएमएल-एन के नवनिर्वाचित सांसदों की लाहौर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें अभी तक जरादरी ने बधाई नहीं दी है.
राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहातुल्ला बाबर ने बताया कि इसके तुरंत बाद जरदारी ने शरीफ को फोन किया और 11 मई के आम चुनावों में उनकी पार्टी की जीत के लिए उन्हें बधाई दी. शरीफ ने इस पर जरदारी का शुक्रिया अदा किया.