मार्क जुकरबर्ग ने दान किए 50 लाख अमेरिकी डॉलर

ईस्ट पालो अल्टो :फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी ने सिलिकान वैली स्थित एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विस्तार में मदद स्वरूप 50 लाख अमेरिकी डॉलर की राशि दान में दी. इस उपहार की घोषणा बुधवार को हुई थी और ईस्ट पालो अल्टो, कैलिफ में स्थित रेवेंसवुड फैमिली हेल्थ सेंटर में अन्य सुविधाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 10:24 AM

ईस्ट पालो अल्टो :फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी ने सिलिकान वैली स्थित एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विस्तार में मदद स्वरूप 50 लाख अमेरिकी डॉलर की राशि दान में दी.

इस उपहार की घोषणा बुधवार को हुई थी और ईस्ट पालो अल्टो, कैलिफ में स्थित रेवेंसवुड फैमिली हेल्थ सेंटर में अन्य सुविधाएं बढ़ाने में 2.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि का खर्च आएगा.

नई इमारत के अगले साल तक पूरा होने की उम्मीद है. 29 वर्षीय जुकरबर्ग फेसबुक शुरू करने के बाद विश्व के सबसे धनी व्यक्तियों में शुमार हो गए. जुकरबर्ग ने लगभग एक दशक पूर्व हावर्ड यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को शुरू किया था. फोब्र्स पत्रिका के अनुमान के मुताबिक उनकी संपत्ति 19 अरब अमेरिकी डॉलर है.

जुकरबर्ग अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा परोपकार में लगा चुके हैं. पिछले साल वे और उनकी पत्नी प्रिसिला चान ने सिलिकन वैली कम्युनिटी फाउंडेशन को करीब 90 करोड़ अमेरिकी डॉलर के मूल्य की फेसबुक स्टॉक दान की थी.

Next Article

Exit mobile version