यौन उत्पीड़न के बढ़ते मामलों से निपटने को ओबामा ने बनाया कार्यबल

वाशिंगटन : राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शारीरिक हमलों, खास कर कॉलेज में बढ़ती यौन उत्पीड़न की घटनाओं से निपटने के लिए एक कार्यबल बनाया है. उन्होंने यह भी कहा कि यौन हिंसा न केवल लोगों के साथ अपराध है बल्कि यह पूरे देश के लिए खतरा है. राष्ट्रपति ने कहा, हम पूरे अमेरिका में सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 4:58 PM
an image

वाशिंगटन : राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शारीरिक हमलों, खास कर कॉलेज में बढ़ती यौन उत्पीड़न की घटनाओं से निपटने के लिए एक कार्यबल बनाया है. उन्होंने यह भी कहा कि यौन हिंसा न केवल लोगों के साथ अपराध है बल्कि यह पूरे देश के लिए खतरा है.

राष्ट्रपति ने कहा, हम पूरे अमेरिका में सभी कालेजों, विश्वविद्यालयों और शैक्षिक संस्थानों के साथ काम करने जा रहे हैं ताकि उनके परिसरों में यौन हिंसा को रोकने और ऐसे मामलों से निपटने के लिए बेहतर तरीके निकाले जा सकें. यह बात राष्ट्रपति ने कल मंत्रिमंडल स्तरीय एक बैठक में कही जिसमें उन्होंने यौन हिंसा से छात्रों को बचाने के लिए व्हाइट हाउस कार्य बल गठित करने का ऐलान किया.

उन्होंने कहा, इसके बाद हम उपायों को अमल में लाएंगे क्योंकि हमारे स्कूलों को ऐसी जगह बनने की जरुरत है जहां युवा खुद को सुरक्षित और आत्मविश्वास से पूर्ण महसूस कर सकें तथा अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ सकें. राष्ट्रपति ने कहा कि यौन हिंसा न केवल लोगों के प्रति अपराध है बल्कि यह हमारे परिवारों के लिए, हमारे समुदायों के लिए और पूरे देश के लिए खतरा है. यह हमारे देश के तानेबाने को छिन्नभिन्न करता है.

गौरतलब है कि कल व्हाइट हाउस की रिपोर्ट में कॉलेज परिसरों में स्तब्ध कर देने वाली बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर प्रकाश डाला गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पांच में से एक छात्रा यौन शोषण का शिकार होती हैं जबकि आठ में एक मामला ही दर्ज हो पाता है.

Next Article

Exit mobile version