2017 में बंद हो जायेगी फेसबुक!

प्रिंस्टन :मशहूर और चर्चित सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक के यूजर्स के लिए यह खबर थोड़ी निराशाजनक हो सकती है क्योंकि हाल ही में एक ताजा सर्वे के जारी आंकड़ों के मुताबिक यह अब ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली. अमेरिका की प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी में सोशल नेटवर्किग वेबसाइट्स पर किये गये शोध में सामने आया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 8:37 AM

प्रिंस्टन :मशहूर और चर्चित सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक के यूजर्स के लिए यह खबर थोड़ी निराशाजनक हो सकती है क्योंकि हाल ही में एक ताजा सर्वे के जारी आंकड़ों के मुताबिक यह अब ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली. अमेरिका की प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी में सोशल नेटवर्किग वेबसाइट्स पर किये गये शोध में सामने आया है साल 2017 तक फेसबुक अपने 80 फीसदी यूजर्स से वंचित हो जायेगी.

साल 2017 में फेसबुक की दुकान बंद कराने की घोषणा करने वाला यह सर्वे जॉन केन्नेरेल्ला तथा सोशू स्पीचलर नाम के दो लोगों ने गूगल ट्रेंड के चलते पेश किया है. शोधकर्ताओं ने फेसबुक के 80 फीसदी यूजर्स खोने का कारण दूसरी ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स को बताया है. उनके मुताबिक आनेवाले समय में फेसबुक को मायस्पेस तथा बीबो जैसी वेबसाइट्स के कड़ी चुनौति मिलेगी.

शोर्घकर्ताओं ने फेसबुक के बंद होने से संबंधित रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है, ज्यादातर लोग अब स्मार्टफोंस के जरिये सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स पर लॉगिंग कर रहे है. इसी के चलते फेसबुक के डेली यूजर्स में शामिल यूथ तथा टीन्ज की संख्या में पिछले तीन महीनों के दौरान भारी कमी आयी है.

Next Article

Exit mobile version