केन के उपराष्ट्रपति बनने पर भारत- अमेरिका संबंधों को मिलेगी मजबूती : भारतीय अमेरिकी

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी की दौड में शामिल हिलेरी क्लिंटन द्वारा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए सीनेटर टिम केन का चयन किए जाने के बाद प्रमुख भारतीय अमेरिकियों का कहना है कि केन भारत और अमेरिका के बीच अच्छे संबंधों के प्रबल पैरोकार हैं और वह भारत के अच्छे मित्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 4:35 PM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी की दौड में शामिल हिलेरी क्लिंटन द्वारा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए सीनेटर टिम केन का चयन किए जाने के बाद प्रमुख भारतीय अमेरिकियों का कहना है कि केन भारत और अमेरिका के बीच अच्छे संबंधों के प्रबल पैरोकार हैं और वह भारत के अच्छे मित्र हैं.

हिलेरी द्वारा वर्जीनिया के सीनेटर केन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा करने के बाद सिलिकन वैली के भारतीय अमेरिकी उद्यमी एम रंगास्वामी ने उन्हें ‘भारतीय-अमेरिकियों और भारत का बहुत बडा दोस्त” करार दिया.
ग्रेटर वाशिंगटन से भारतीय अमेरिकी समुदाय के एक बडे नेता शेकर नरसिम्हन ने केन के बारे में कहा, ‘‘भारतीय अमेरिकियों के बहुत अच्छे दोस्त। सौम्य और सम्मानीय व्यक्ति हैं उनका सैद्धांतिक दृष्टिकोण और सुविचारित रुख होता है. ” पिछले हफ्ते वर्जीनिया में क्लिंटन-केन रैली में शामिल होने वाले जाने माने भारतीय अमेरिकियों में शामिल नरसिम्हन ने कहा, ‘‘कोई ऐसा व्यक्ति जिसे मुझे दोस्त कहने पर गर्व है.
(केन) हिलेरी क्लिंटन को 2016 में जीत के शिखर पर पहुंचाने में मदद करेंगे और महत्वपूर्ण बात कि वह इस देश का शासन चलाने में बहुत बडे साझेदार होंगे। ” केन प्रभावशाली सीनेट इंडिया कॉकस के सक्रिय सदस्य हैं जिसकी संस्थापक सदस्य और पहली सह अध्यक्ष हिलेरी क्लिंटन हैं. उन्होंने वर्जीनिया के गर्वनर और अमेरिकी सीनेटर के तौर पर भारत की कई यात्राएं की हैं.

Next Article

Exit mobile version