उच्चस्तरीय वार्ताओं के साथ आगे बढ़ने को उत्सुक हैं अमेरिका, भारत

वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने आज भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमेरिका और भारत जल्दी ही उच्चस्तरीय वार्ताओं के साथ आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हैं. कैरी ने इस हफ्ते स्विट्जरलैंड के शहर मांट्रियो में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से मुलाकात की थी. उन्होंने देवयानी खोबरागड़े के मुद्दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2014 2:44 PM

वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने आज भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमेरिका और भारत जल्दी ही उच्चस्तरीय वार्ताओं के साथ आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हैं.

कैरी ने इस हफ्ते स्विट्जरलैंड के शहर मांट्रियो में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से मुलाकात की थी. उन्होंने देवयानी खोबरागड़े के मुद्दे को पीछे रखते हुए द्विपक्षीय संबंधों पर आगे बढ़ने की वकालत की.

कैरी ने एक संदेश में कहा, ‘‘जब मैंने इस हफ्ते मांट्रियो में विदेश मंत्री खुर्शीद से बातचीत की थी तो हमने इस बात पर सहमति जताई कि दुनिया के सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्र मिलकर एक साथ काम करें तो हमारे दोनों देशों की जनता को लाभ हो.’’ उन्होंने कहा, ‘‘खुर्शीद और मैंने इस बात को दोहराया कि हम अपनी उच्चस्तरीय वार्ताओं और विचारों के आदान-प्रदान के साथ आगे बढ़ने को उत्सुक हैं और हमारे देश अनिवार्य अमेरिका-भारत साङोदारी के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं.’’

राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से गणतंत्र दिवस पर भारत को शुभकामनाएं देते हुए कैरी ने कहा कि भारत का वास्तविक जादू जिनता उसकी समृद्ध विरासत में है, उतना ही उसके उज्ज्वल भविष्य में भी निहित है.

कैरी ने कहा, ‘‘मैं अमेरिकी सीनेट के कांग्रेस सदस्यों के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के तौर पर करीब 20 साल पहले अपने पहले भारत दौरे को कभी नहीं भूलुंगा. उस समय मैंने जो गतिशीलता देखी थी वो आज भी बरकरार है. भारत गतिशील देश है.’’

Next Article

Exit mobile version