कैरेबियाई जहाज में बीमारी की जांच कर रहे अमेरिकी अधिकारी
किंग्स्टन : अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारी यूएस वजिर्न आईलैंड्स पर लंगर डालने वले उस कैरेबियाई जहाज में फैली बीमारी के कारणों की जांच कर रहे हैं जिसमें कम से कम 300 लोग अतिसार, उल्टी सहित पेट की समस्या से पीड़ित हो गए. अमेरिका के रोग नियंत्रक एवं रोकथाम केंद्र :यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेन्शन: […]
किंग्स्टन : अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारी यूएस वजिर्न आईलैंड्स पर लंगर डालने वले उस कैरेबियाई जहाज में फैली बीमारी के कारणों की जांच कर रहे हैं जिसमें कम से कम 300 लोग अतिसार, उल्टी सहित पेट की समस्या से पीड़ित हो गए.
अमेरिका के रोग नियंत्रक एवं रोकथाम केंद्र :यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेन्शन: ने कहा है कि ‘‘रॉयल कैरेबियन इंटरनेशनल्स एक्सप्लोरर फॉर द सीज’’ में सवार 3,050 यात्रियों में से कम से कम 281 यानी करीब दस फीसदी लोगों के बीमार होने की खबर है.
बताया जाता है कि यह लोग तब बीमार हुए जब कैरेबियाई पोत मंगलवार को न्यूजर्सी के कैप लिबर्टी से रवाना हुआ था. कहा जाता है कि चालक दस के 22 सदस्यों की भी तबियत ठीक नहीं है.
कंपनी की प्रवक्ता जेनेट डियाज ने बताया कि सीडीसी के प्रतिनिधि कल दोपहर को पोत के यूएस वजिर्न आईलैंड्स के मुख्य द्वीप सेंट थॉमस में लंगर डालने के बाद उस पर पहुंचे.
प्रवक्ता ने बताया कि जहाज की अच्छी तरह सफाई की गई ताकि लोगों को बीमारी की चपेट में आने से बचाया जा सके. इस पोत को हैती जाना था लेकिन इसने अचानक प्यूर्तोरिको में लंगर डाला.
डियाज के अनुसार, और लोगों को बीमार होने से बचाने के लिए ऐसा किया गया. इसबीच बीमार लोगों के इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हो रहा है.