वाशिंगटन:थाईलैंड में चल रही राजनीतिक अशांति पर चिंता व्यक्त करते हुए अमेरिका ने कहा है कि वह चुनावों को बाधित करने और मतदान को रोकने के प्रयासों से अत्यधिक चिंतित है और सभी पक्षों से हिंसा से दूर रहने का आह्वान करता है.
विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कल बताया, ‘‘अमेरिका हाल ही में हुई राजनीतिक हिंसा की गतिविधियों और थाईलैंड में चुनावों को बाधित करने तथा मतदान को रोकने के प्रयासों से काफी परेशान है.’’साकी ने दावा किया कि जब राजनीतिक विवाद होता है तो अमेरिका पक्षपात नहीं करता और मौलिक अधिकारों की अभिव्यक्ति को समर्थन करता है.
उन्होंने कहा, ‘‘यद्यपि हम राजनीतिक विवाद में किसी का पक्ष नहीं लेते हैं, फिर भी हम दृढ़ता से विचारों की अभिव्यक्ति तथा शांतिपूर्ण विरोध के अधिकारों का समर्थन करते हैं और हम नागरिकों को उन लोगों से बचाते हैं, जो उनके मतदान के सार्वभौमिक अधिकारों और प्रजातांत्रिक मूल्यों के विरद्ध हों.
साकी ने कहा, ‘‘हम सभी पक्षों से हिंसा से दूर रहने, संयम बरतने और शांति एवं प्रजातांत्रिक रुप से राजनीतिक मतभेदों को निपटाने के लिए निष्पक्ष बातचीत के आह्वान को दोहराते हैं.’’ थाईलैंड में कल उन मतदाताओं के लिए अग्रिम मतदान करवाया गया, जो दो फरवरी को निर्धारित आम चुनावों में भाग नहीं ले सकते.
इस दौरान अधिकांश मतदान केंद्रों को विपक्ष समर्थित प्रदर्शनकारियों ने अवरुद्ध कर दिया था. प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि चुनाव रद्द कर दिए जाएं, कार्यवाहक यिंगलक शिनावात्र सरकार त्यागपत्र दे और अनिर्वाचित पीपल्स काउंसिल का गठन किया जाए।
दो फरवरी को होने वाले चुनावों में कुल चार करोड़ 90 लाख पात्रता प्राप्त मतदाता हैं, जिनमें से लगभग करीब सवा दो करोड़ मतदाताओं ने अग्रिम मतदान के लिए आवेदन किया है. थाईलैंड में कई हफ्तों से लोग सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रहे हैं और यिंगलक से कह रहे हैं कि बढ़ते हुए राजनीतिक तनाव को खत्म करे.