अधिकारियों ने बताया, मैक्सिको में एच1एन1 फ्लू से 123 लोगों की मौत

मैक्सिको सिटी : मैक्सिको में एच1एन1 फ्लू और उससे मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इस साल अब तक 123 लोगों की जान जा चुकी है.वर्ष 2009 में यहां इस बीमारी का प्रकोप फैला था. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस साल एक जनवरी से 23 जनवरी तक फ्लू के वायरस वाले 1,261 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2014 11:25 AM

मैक्सिको सिटी : मैक्सिको में एच1एन1 फ्लू और उससे मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इस साल अब तक 123 लोगों की जान जा चुकी है.

वर्ष 2009 में यहां इस बीमारी का प्रकोप फैला था.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस साल एक जनवरी से 23 जनवरी तक फ्लू के वायरस वाले 1,261 मामलों की पुष्टि हुई और 123 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2009 में इस बीमारी ने 1,479 लोगों की जान ली थी तब 70,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई थी.

लोग अब तक साल 2009 को नहीं भूल पाए हैं और यही वजह है कि इससे बचाव के लिए टीका लगवाने की खातिर मैक्सिको सिटी के सबवे स्टेशनों में लगाए गए टीका केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी कतारें नजर आती हैं.

Next Article

Exit mobile version