स्वतंत्रता दिवस पर सुब्बुलक्ष्मी को संयुक्त राष्ट्र में दी जाएगी श्रद्धांजलि

संयुक्त राष्ट्र : शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र की दिग्गज गायिका एम एस सुब्बुलक्ष्मी को अगले सप्ताह भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र में श्रद्धांजलि दी जाएगी। महान गायिका के सम्मान में ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपनी प्रस्तुति देंगे. सुब्बुलक्ष्मी की जन्मशती के अवसर पर भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 2:59 PM

संयुक्त राष्ट्र : शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र की दिग्गज गायिका एम एस सुब्बुलक्ष्मी को अगले सप्ताह भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र में श्रद्धांजलि दी जाएगी। महान गायिका के सम्मान में ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपनी प्रस्तुति देंगे. सुब्बुलक्ष्मी की जन्मशती के अवसर पर भारत का स्थायी मिशन संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में एक फोटो प्रदर्शनी भी लगाएगा. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट में कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र में गूंजेगा ‘जय हो’. भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एम एस सुब्बुलक्ष्मी को श्रद्धांजलि देने के लिए ए आर रहमान संयुक्त राष्ट्र में प्रस्तुति देंगे.’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘एक दिग्गज की याद में…संयुक्त राष्ट्र में एम एस सुब्बुलक्ष्मी की याद में 15 अगस्त से 19 अगस्त तक फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी.’ भारतीय मिशन भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है. इस दौरान भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें ए आर रहमान अपनी प्रस्तुति देंगे. सुब्बुलक्ष्मी के बाद संयुक्त राष्ट्र में प्रस्तुति देने वाले रहमान दूसरे भारतीय कलाकार होंगे.

सुब्बुलक्ष्मी को 50 साल पहले संयुक्त राष्ट्र में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया था. संयुक्त राष्ट्र के जिस प्रसिद्ध महासभा हॉल से दुनियाभर के नेता पूरे विश्व को संबोधित करते हैं, वह 15 अगस्त की शाम को रहमान के संगीत से गूंज उठेगा. अपनी प्रस्तुति के जरिए रहमान भारत रत्न से नवाजी गईं पहली संगीतकार एम एस सुब्बुलक्ष्मी को श्रद्धांजलि देंगे. भारतीय मिशन इस समारोह का आयोजन चेन्नई के एक गैर-लाभकारी संस्थान शंकर नेत्रालय के सहयोग से कर रहा है.

सुब्बुलक्ष्मी को वर्ष 1966 में संयुक्त राष्ट्र के तत्कालीन महासचिव दिवंगत यू थांट और तत्कालीन शेफ द केबिनेट दिवंगत सी वी नरसिम्हन ने वैश्विक संस्था के मुख्यालय पर प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया था. विदेश मामलों के राज्य मंत्री एम जे अकबर शहर में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में अध्यक्षता कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version