जुकरबर्ग की हैसियत हुई 29.7 अरब डालर की

न्यूयार्क: फेसबुक केचौथी तिमाही के अच्छे नतीजे के बाद कंपनी के शेयरों का भाव चढने से संस्थापक और मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग की हैसियत 3.1 अरब डालर बढ़कर 29.7 अरब डालर हो गया है. जुकरबर्ग 29 साल के हैं.संपत्ति का आकलन करने वाली वैश्विक एजेंसी वेल्थ-एक्स के मुताबिक जुकरबर्ग की निवल सम्पत्ति बुधवार को 2013 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2014 5:05 PM

न्यूयार्क: फेसबुक केचौथी तिमाही के अच्छे नतीजे के बाद कंपनी के शेयरों का भाव चढने से संस्थापक और मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग की हैसियत 3.1 अरब डालर बढ़कर 29.7 अरब डालर हो गया है. जुकरबर्ग 29 साल के हैं.संपत्ति का आकलन करने वाली वैश्विक एजेंसी वेल्थ-एक्स के मुताबिक जुकरबर्ग की निवल सम्पत्ति बुधवार को 2013 की चौथी तिमाही के नतीजे की घोषणा के बाद उल्लेखनीय रुप से बढ़ी है. वेल्थ एक्स की विज्ञप्ति के मुताबिक ‘‘जुकरबर्ग की निवल सम्पत्ति का मूल्य का आकलन सार्वजनिक व निजी कंपनियों में शेयर, आवसीय सम्पत्ति और कलात्मक चीजों , हवाईजहाजों में उनके निवेश के आधार पर किया गया है.’’

Next Article

Exit mobile version