नये वायु रक्षा क्षेत्र पर भड़का अमेरिका,चीन को धमकी
वाशिंगटन : अमेरिका ने विवादित द्वीपों समेत दक्षिण चीन सागर के हिस्सों में नये वायु रक्षा क्षेत्र घोषित करने के किसी भी कदम के खिलाफ चीन को आगाह किया है.जापान के दैनिक समाचारपत्र असाही शिम्बुन की खबर में बताया गया है कि चीनी वायु सेना के अधिकारियों ने नए वायु रक्षा पहचान क्षेत्र(एडीआईजेड )के लिए […]
वाशिंगटन : अमेरिका ने विवादित द्वीपों समेत दक्षिण चीन सागर के हिस्सों में नये वायु रक्षा क्षेत्र घोषित करने के किसी भी कदम के खिलाफ चीन को आगाह किया है.जापान के दैनिक समाचारपत्र असाही शिम्बुन की खबर में बताया गया है कि चीनी वायु सेना के अधिकारियों ने नए वायु रक्षा पहचान क्षेत्र(एडीआईजेड )के लिए प्रस्ताव का मसौदा तैयार कर लिया है. नये एडीआईजेड में पैरासेल द्वीप को केंद्र के रुप में शामिल किया जा सकता है.
अमेरिकी विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कल संवाददाताओं को बताया कि इस तरह के किसी भी कदम को ‘एक उकसाने वाला और एकतरफा कार्रवाई के रुप में देखा जाएगा जिससे तनाव बढ़ेगा और क्षेत्रीय विवादों का कूटनीतिक रुप से प्रबंधन करने की चीन की प्रतिबद्धता पर गंभीर सवाल उठेंगे.’’हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि फिलहाल इन खबरों की पुष्टि नहीं हो पाई है.
चीन दक्षिण चीन सागर क्षेत्र पर तथा उसके आसपास के इलाकों पर अपने अधिकार का दावा करता है.पिछले साल के आखिरी महीनों में चीन ने पूर्वी चीन सागर पर अचानक एडीआईजेड घोषित कर दिया था. इनमें वे द्वीप भी शामिल थे जिनकी संप्रभुता को लेकर जापान और चीन के बीच विवाद है.
हर्फ ने कहा, ‘‘हमने स्पष्ट किया है कि सभी पक्ष विवादित क्षेत्रों में दूसरों की गतिविधि को रोकने वाले एडीआईजेड या कोई दूसरी प्रशासनिक निगरानी से बचें और हम बेशक चीन से ऐसा नहीं करने की अपील करेंगे.’’* चीन ने विदेशी विमानों को उड़ने से रोका
इधर, चीन ने विदेशी सैन्य विमानों को इस क्षेत्र में उड़ने से रोक दिया है. शुक्रवार की सुबह पूर्वी सागर के ऊपर उड़ान भर रहे एक विदेशी सैन्य विमान को चीन ने उड़ान भरने से तत्काल रोक दिया. सरकार टेलीविजन चैनल सीसीटीवी ने द पीपुल्स लिबरेशन आर्मी डेली के हवाले से यह खबर दी है. रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि विमान किस देश का था और यह घटना किस जगह हुई. चैनल ने कहा कि तीन घंटे तक चली घटना के बाद से सेना पूरी तरह अलर्ट है. चूंकि चीन में इन दिनों नये साल का जश्न चल रहा है, सेना की यह जिम्मेवारी है कि वह देश की रक्षा के लिए पूरी तरह सतर्क रहे.
* अमेरिकी पोत काला सागर रवाना
ओलिंपिक खेलों के लिए काले सागर की ओर जानेवाले दो अमेरिकी युद्धपोतों में से एक इटली से रवाना हो चुका है. सर्दी में होनेवाले खेल में अमेरिकियों की रक्षा की दिशा में अमेरिकी कोशिशों का यह एक और संकेत है. एफबीआइ ने कहा है कि कम से कम 24 एजेंट रूस के सोची जा रहे हैं. यहीं पर खेल का आयोजन होना है. आतंकियों ने सात से 23 फरवरी तक चलनेवाले खेल में खलल डालने की धमकी दी है. यूएसएस माउंट व्हीटने शुक्रवार को इटली के गाएटा से रवाना हुआ और नौसैन्य पोत यूएसएस टेलर के इटली के नेपल्स से शनिवार को रवाना होने की संभावना है.