इंडोनेशिया में ज्वालामुखी के लावे से मरने वालों की संख्या 16 हुई

माउंट सिनाबंग : इंडोनेशिया के एक ज्वालामुखी से निकले लावे से बचावकर्मियों ने जले हुए और शव निकाले तथा गंभीर रुप से घायल एक छात्र की अस्पताल में मौत हो गई. इन्हें मिला कर लावे से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 16 हो गई है. अधिकारियों ने ज्वालामुखी शांत होने की बात कहते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2014 5:09 AM

माउंट सिनाबंग : इंडोनेशिया के एक ज्वालामुखी से निकले लावे से बचावकर्मियों ने जले हुए और शव निकाले तथा गंभीर रुप से घायल एक छात्र की अस्पताल में मौत हो गई. इन्हें मिला कर लावे से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 16 हो गई है. अधिकारियों ने ज्वालामुखी शांत होने की बात कहते हुए वहां से विस्थापित लोगों को वापस लौटने की अनुमति दे दी थी कि कल फिर दिन में माउंट सिनाबंग ज्वालामुखी फट गया.

‘‘नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी’’ के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वो नग्रोहो ने बताया कि बचाव कर्मियों ने 14 शव और निकाले तथा जले हुए तीन लोगों को बचाया था. अभियान का नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट कर्नल असेप सुकर्णो ने बताया कि बचाव अभियान आज फिर शुरु हुआ और ज्वालामुखी के मुहाने से करीब 3 किमी दूर एक शव पाया गया. एफारिना एतेहैम अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि लावे से गंभीर रुप से जले 24 वर्षीय एक छात्र की आईसीयू में मौत हो गई.

Next Article

Exit mobile version