एथेंस : आयोनियन सागर में यूनान के सेफालोनिया द्वीप में शक्तिशाली भूकंप आया है जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गयी है.अमेरिकी भू विज्ञान सर्वे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार पांच बजकर आठ मिनट पर आया और इसका केंद्र लिक्सोरियन कस्बे से करीब 12 किलोमीटर दूर था.
भूकंप से तत्काल किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. इसी क्षेत्र में पिछले माह 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप की दृष्टि से यूनान यूरोप के सबसे अधिक संवेदनशील देशों में से एक है.