न्यूयॉर्क : अमेरिका में एक आठ साल की छात्रा अपनी पैंट के पिछले हिस्से में जेब में रखे आईफोन में विस्फोट होने के कारण झुलस गयी है. घटना के समय वह कक्षा में थी. जेब में रखे आईफोन में से जलने की बदबू आने लगी और उसमें विस्फोट हो गया.
छात्रा की जंघा और आसपास का हिस्सा झुलस गया है. माइने के केनबंक्स में मिडल स्कूल की छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रिंसीपल जैफरी रोडमैन के हवाले से बताया कि जब छात्र ने कहा कि उसकी पैंट जल रही है तो कक्षा को खाली करा लिया गया. छात्रा नीचे झुक गयी और कुछ फटने की आवाज हुई. रोडमैन ने बताया कि छात्रा जल्दी से भागे और उसकी पैंट उतारी.