कराची की जेल में भारतीय कैदी की मौत

कराची : पाकिस्तान की एक जेल में भारत का एक मछुआरा मृत पाया गया है. स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार इस भारतीय कैदी की पहचान किशोर भगवान के रुप में हुई है. भगवान की मौत के कारण का पता नहीं चला है. उनके शव को यहां के एक अस्पताल में भेजा गया है. भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2014 3:28 PM

कराची : पाकिस्तान की एक जेल में भारत का एक मछुआरा मृत पाया गया है. स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार इस भारतीय कैदी की पहचान किशोर भगवान के रुप में हुई है. भगवान की मौत के कारण का पता नहीं चला है. उनके शव को यहां के एक अस्पताल में भेजा गया है.

भारतीय राजनयिक सूत्रों ने बताया कि इस मामले पर उन्हें पाकिस्तान के अधिकारयों से अभी जानकारी नहीं मिली है. एक और भारतीय मछुआरे भीख लखा शियाल (35) का शव अभी भारतीय अधिकारियों के सुपुर्द नहीं किया गया है. शियाल की पिछले साल 19 दिसंबर को मौत हो गयी थी.

एक भारतीय राजनयिक ने बताया, उम्मीद है कि शियाल का शव हमें जल्द सौंप दिया जाएगा, हम उनके शव को भारत भेजने के प्रबंध कर रहे हैं.भारत सरकार ने पाकिस्तानी अधिकारियों से संपर्क कर कहा था कि शियाल के शव को स्वदेश भेजने की प्रक्रिया को तेज किया जाये.शियाल की मौत की वजह का अब भी पता नहीं चल पाया है. उनके शव को यहां के एक शवगृह में रखा गया है.
गौरतलब है कि मई 2013 में सरबजीत की अस्पताल में मौत हो गई थी. उन्हें ब्रेन डेड हालत में अस्पताल में पहुंचाया गया था. जेल में कुछ कैदियों ने उनपर जानलेवा हमला किया था. 26 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद सरबजीत सिंह पर जेल के ही दो कैदियों ने हमला किया था. कैदियों ने सरबजीत पर ईंटों और ब्लेड से हमला किया और उसकी जमकर पिटाई की.

इस हमले में सरबजीत के सिर में गंभीर चोटें आईं थीं. सरबजीत पर ये हमला उस वक्त हुआ जब कैदियों को एक घंटे के ब्रेक के लिए जेल की कोठरी से बाहर लाया गया था. सरबजीत सिंह को इलाज के लिए जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Next Article

Exit mobile version