10वें जन्मदिन पर फेसबुक ने सभी को दिया ‘लुकबैक’ फीचर का तोहफा
फेसबुक अपना 10वां जन्मदिन नये तरीके से मना रहा है. इसने एक नया फीचर लांच किया है, जो बहुत ही मजेदार है और बड़ी तेजी से लोगों के बीच पॉपुलर हो रहा है. इस फीचर के जरिये आप अपनी फेसबुक फिल्म बना सकते हैं. यह आपकी पिछली पांच साल की फेसबुक लाइफ को एक मिनट […]
फेसबुक अपना 10वां जन्मदिन नये तरीके से मना रहा है. इसने एक नया फीचर लांच किया है, जो बहुत ही मजेदार है और बड़ी तेजी से लोगों के बीच पॉपुलर हो रहा है. इस फीचर के जरिये आप अपनी फेसबुक फिल्म बना सकते हैं.
यह आपकी पिछली पांच साल की फेसबुक लाइफ को एक मिनट के वीडियो में कन्वर्ट कर देती है. आपने फेसबुक कब ज्वॉइन किया? पहली फोटो कौन-सी डाली, आपकी सबसे ज्यादा पसंद की गयी फोटो कौन-सी है? ‘लुकबैक’ नाम के इस फीचर को आप भी ट्राय कर सकते हैं. इस वीडियो में लगभग 15 फोटोज का इस्तेमाल किया जाता है. बैकग्राउंड में एक म्यूजिक भी चलता रहता है.