वाशिंगटन:अमेरिकी इमिग्रेशन नीतियों में बदलाव के तहत भारतीय टेक कंपनियों के लिए वीजा नियम कड़े करने पर भारत ने बेहद नाखुशी जताई है और अमेरिका के साथ ‘जैसे को तैसा’ सरीखा बर्ताव करने की चेतावनी दे डाली है.
राजदूत सुब्रहमण्यम जयशंकर ने कहा कि भारत कुशल श्रमिकों के लिए कुछ अस्थाई वीजाओं पर बंदिश लगाने के फैसले को एक ऐसे संकेत के रूप में लेगा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था कारोबार के लिए ‘कम खुली’ बनती जा रही है.
उन्होंने कहा कि हम सोचते हैं कि यह वाकई हमारे लिए खतरनाक बनने जा रहा है. यह अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए भी खतरनाक होगा और स्पष्ट कहूं तो यह दोनों देशों के बीच के संबंधों के लिए खतरनाक होगा.