उत्तरी माली में कम से कम 30 तुआरेग्स मारे गये
बामको : उत्तरी माली में पेउल जातीय समुदाय के हथियारबंद लोगों ने बदला लेने के लिए किए गए एक हमले में कम से कम 30 तुआरेग्स की हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि यह हमला गुरुवार को गाओ शहर के 80 किलोमीटर उत्तर में स्थित तमकोउतात में हुआ. एक स्थानीय निर्वाचित सांसद ने कहा […]
बामको : उत्तरी माली में पेउल जातीय समुदाय के हथियारबंद लोगों ने बदला लेने के लिए किए गए एक हमले में कम से कम 30 तुआरेग्स की हत्या कर दी.
अधिकारियों ने बताया कि यह हमला गुरुवार को गाओ शहर के 80 किलोमीटर उत्तर में स्थित तमकोउतात में हुआ. एक स्थानीय निर्वाचित सांसद ने कहा कि यह हमला पेउल समुदाय के एक व्यक्ति के अपहरण के परिणामस्वरुप जबाबी कार्रवाई के तौर पर किया गया.माली सरकार ने इस हमले को ‘‘आतंकवादी कृत्य’’ करार दिया है.
सुरक्षा मंत्री ने कल एक बयान में कहा कि एक दर्जन हथियाबंद लोगों ने दो वाहनों में सवार 30 व्यापारियों की जघन्य हत्या कर दी. एक वाहन को आग लगा दी गई और दूसरे को हमलावर अपने साथ ले गए.