अर्जेंटीना में ट्रक और बस की टक्कर, 18 लोगो की मौत
ब्यूनस आयर्स : अर्जेंटीना में एक ट्रक ड्राइवर के राजमार्ग पर गलत मोड़ लेने से बस से हुई आमने सामने टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई.टीवी पर दिखाई गई छवियों के अनुसार दोनों वाहन की टक्कर के वजह से तुरंत ट्रक और बस में आग लग गई. दमकलकर्मी अभी तक जली हुई लाशों […]
ब्यूनस आयर्स : अर्जेंटीना में एक ट्रक ड्राइवर के राजमार्ग पर गलत मोड़ लेने से बस से हुई आमने सामने टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई.टीवी पर दिखाई गई छवियों के अनुसार दोनों वाहन की टक्कर के वजह से तुरंत ट्रक और बस में आग लग गई.
दमकलकर्मी अभी तक जली हुई लाशों निकालने में लगे हैं. प्रारंभिकरिपोर्टके अनुसार इस भिडंत में 15 लोगों के जख्मी होने की खबर थी. हैं यह दुर्घटना ब्यूएनोस ऐरेस को पड़ोसी देश चिली के सांटियागो से जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुई.
मेंडाजा के स्वास्थ्य मंत्री माटियास रोबी ने कल एक स्थानीय चैनल को बताया कि बस में 32 लोग सवार थे. दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालकों की भी मौत हो गई.