पाकिस्तानी पंजाब में महिला पर पति ने फेंका तेजाब

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक महिला पर उसके पति ने तेजाब फेंक दिया जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गयीं. प्रांतीय राजधानी लाहौर से 100 किलोमीटर दूर स्थित ओकरा जिले की निवासी बुशरा पर उसके पति मोहम्मद बशारत ने हमला किया. दरअसल, उसके पति को शक था कि उसकी पत्नी का पड़ोस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2014 5:15 PM

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक महिला पर उसके पति ने तेजाब फेंक दिया जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गयीं. प्रांतीय राजधानी लाहौर से 100 किलोमीटर दूर स्थित ओकरा जिले की निवासी बुशरा पर उसके पति मोहम्मद बशारत ने हमला किया.

दरअसल, उसके पति को शक था कि उसकी पत्नी का पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति से अवैध संबंध है. पुलिस ने बताया कि बशारत ने उसके चेहरे और छाती पर उस वक्त तेजाब फेंक दिया, जब वह घर में सो रही थी. उसकी कुछ साल पहले बशारत से शादी हुई थी.

बुशरा को ओकरा स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसके रिश्तेदारों को उसे लाहौर के एक अस्पताल में ले जाने की सलाह दी.अधिकारियों ने महिला की हालत गंभीर बताते हुए कहा है कि उसका चेहरा और शरीर झुलस गया है.इस बीच, बहावलपुर में एक आतंकवाद रोधी अदालत ने तेजाब हमले के एक आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई है. उस पर 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

Next Article

Exit mobile version