आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग घरों तक पहुंची, दमकल कर्मचारी घायल

मेलबर्न : गर्मी के कारण पूरे दक्षिणपूर्वी आस्ट्रेलिया के जंगलों में भयंकर आग लग गयी और सूखी हवा चलने से कम से कम 20 मकान आग की चपेट में आ गए. आग से एक दमकल कर्मचारी घायल हो गया है. विक्टोरिया के दमकल विभाग के प्रमुख अधिकारी इयून फग्यरूसन ने बताया कि कल देर रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2014 10:54 AM

मेलबर्न : गर्मी के कारण पूरे दक्षिणपूर्वी आस्ट्रेलिया के जंगलों में भयंकर आग लग गयी और सूखी हवा चलने से कम से कम 20 मकान आग की चपेट में आ गए. आग से एक दमकल कर्मचारी घायल हो गया है.

विक्टोरिया के दमकल विभाग के प्रमुख अधिकारी इयून फग्यरूसन ने बताया कि कल देर रात आग लगने के कारण कम से कम 20 घर नष्ट हो गये हैं.

नुकसान का आकलन किया जाना है. फग्यरूसन ने बताया कि रविवार से आग की विभीषिका में कमी आयी है.

वर्ष 2009 के बाद से पहली बार राज्य में ऐसी भीषण आग लगी है. वर्ष 2009 में आग लगने से लगभग 173 लोगों की मौत हो गयी और 2000 से अधिक घर नष्ट हो गये थे.

फग्यरूसन बताया कि मेलबर्न के उत्तर में स्थित यह शहर आस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे बड़ी आबादी वाला शहर है और यहां आज भी खतरा बरकरार है.

Next Article

Exit mobile version