जहाज के प्रवेश से नाराज न्यूजीलैंड ने जापानी राजनयिक को किया तलब
वेलिंग्टन : न्यूजीलैंड ने आज कहा है कि वह व्हेल का शिकार करने वाले जापानी जहाज के न्यूजीलैंड के विशेष आर्थिक क्षेत्र :ईईजेड: में दाखिल हो जाने से ‘बेहद नाराज’ है और उसने जापान के एक वरिष्ठ राजनयिक को इस घटना की शिकायत करने के लिए बुलाया था. विदेश मंत्री मुर्रे मैक्कली ने कहा कि […]
वेलिंग्टन : न्यूजीलैंड ने आज कहा है कि वह व्हेल का शिकार करने वाले जापानी जहाज के न्यूजीलैंड के विशेष आर्थिक क्षेत्र :ईईजेड: में दाखिल हो जाने से ‘बेहद नाराज’ है और उसने जापान के एक वरिष्ठ राजनयिक को इस घटना की शिकायत करने के लिए बुलाया था.
विदेश मंत्री मुर्रे मैक्कली ने कहा कि वेलिंग्टन के अधिकारियों ने ईईजेड में शोहान मारु 2 की उपस्थिति के बारे में अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए जापानी दूतावास के मिशन उपप्रमुख को शुक्रवार को तलब किया.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने तोक्यो में मौजूद अपने लोगों से भी कहा है कि वे वहां विदेश मंत्रालय को हमारा ऐसा ही संदेश पहुंचा दें.’’विदेश मंत्रालय ने कहा कि जहाज न्यूजीलैंड की जलसीमा :तट से 12 नॉटिकल मील: में नहीं घुसा लेकिन उसने उसके विशेष आर्थिक क्षेत्र :तट से 12 से 200 नॉटिकल मील: का उल्लंघन किया है.
हालांकि जहाज को ईईजेड में जाने का कानूनी हक था लेकिन मंत्रालय ने कहा कि उसने जापानी अधिकारियों को जहाज के आने से पहले शुक्रवार को ही बता दिया था कि उसका वहां स्वागत नहीं है.कल जारी बयान में कहा गया कि न्यूजीलैंड की इच्छाओं को नजरअंदाज करने का फैसला ‘असहयोगी, असम्मान्नीय और दूर तक सोच नहीं रखने वाला’ है.
मैक्कली ने कहा कि जापान के व्हेलिंग कार्यक्रम का कड़ा विरोधी न्यूजीलैंड तोक्यो के इस कार्य पर अपनी नाराजगी जताने के लिए और भी कदमों पर विचार करेगा.