ओबामा की बेटियों की तरह है ब्रिटेन और फ्रांस

वॉशिंगटन :राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ब्रिटेन और फ्रांस के साथ अमेरिकी संबंधों की तुलना अपनी दो प्यारी बेटियों से करते हुए कहा कि वह अपने दो करीबी सहयोगियों में से किसी एक को पसंदीदा चुन नहीं सकते हैं.फ्रांस के एक जर्नलिस्ट द्वारा अमेरिका के फ्रांस और ब्रिटेन से रिश्तों पर पूछे गए कड़े सवाल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2014 12:45 PM

वॉशिंगटन :राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ब्रिटेन और फ्रांस के साथ अमेरिकी संबंधों की तुलना अपनी दो प्यारी बेटियों से करते हुए कहा कि वह अपने दो करीबी सहयोगियों में से किसी एक को पसंदीदा चुन नहीं सकते हैं.फ्रांस के एक जर्नलिस्ट द्वारा अमेरिका के फ्रांस और ब्रिटेन से रिश्तों पर पूछे गए कड़े सवाल से ओबामा ने बहुत चालाकी से कन्नी काट ली. पत्रकार ने पूछा था कि अमेरिका के लिए यूरोप में ब्रिटेन और फ्रांस में से ज्यादा नजदीकी साथी कौन है?

वाइट हाउस के संवाददाता सम्मेलन में फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ खड़े ओबामा ने मंगलवार को कहा, ‘मेरी दो बेटियां हैं. वे दोनों ही बेहद खूबसूरत और अद्भुत हैं. मैं कभी भी उन दोनों में से किसी एक को नहीं चुन सकता.’ओबामा ने कहा, ‘ऐसा ही मैं अपने यूरोपीय सहयोगियों के बारे में सोचता हूं. वे सभी अपने-अपने तरीके से अद्भुत हैं.’

वहीं, ओलांद ने कहा, ‘हम किसी का फेवरिट बनने की कोशिश नहीं कर रहे.’ ओबामा ने सोमवार और मंगलवार को अमेरिका-फ्रांस गठबंधन की तारीफ की. दोनों देशों का यह रिश्ता 200 साल से भी अधिक पुराना है लेकिन यह एक दशक पहले इराक युद्ध के कारण करीब-करीब तबाह ही हो गया था. हालांकि, ओबामा ब्रिटेन के साथ अमेरिका के ‘खास रिश्तों’ को पर्याप्त सम्मान न देने के राजनैतिक खतरे को भी समझ चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version